Download Our App

Home » दुनिया » सोने के बाद काले हीरे की चमक से दमकेगी कटनी, सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान

सोने के बाद काले हीरे की चमक से दमकेगी कटनी, सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान

कटनी (जयलोक)। खनिज का गढ़ कहे जाने वाले कटनी जिले में सोने की खान के बाद अब कोयले का अकूत भंडार मिला है। कोयले की गुणवत्ता और क्षेत्रफल की जांच करने आज कटनी-जबलपुर की पांच सदस्यीय टीम ने मौके पर जांच करने पहुंची थी। जिन्होंने बताया कि कटनी में मिले कोयले की क्वॉलिटी काफी बेहतर है, हालांकि इसकी लेयर और कितने क्षेत्रफल में फैले होने के सवाल पर त्रढ्ढस् की टीम ने कहा कि ड्रिलिंग के माध्यम से इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोहरवारा की उमरार नदी किनारे कोयले की मोटी परत की पुष्टि हुई है।

जांच के लिए जबलपुर से पहुंचे क्षेत्रीय प्रमुख अधिकारी संजय धोपेश्वर, सहायक भौमिकीविद विमलेश चौधरी, कटनी खनिज उपसंचालक रत्नेश दीक्षित, सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा समेत 5 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर कोयले के सैंपल कलेक्ट किए हैं। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि शुरुआती जांच में यहां थर्मल और स्टीम क्वॉलिटी का कोयला मिला है, जिसकी गुणवत्ता काफी बेहतर है।

वहीं यह कितने नीचे और क्षेत्रफल में फैला है इसके लिए कई इलाकों में शुरुआती तौर पर करीब 50 मीटर से 80 मीटर तक नीचे तक ड्रिलिंग कर यह जांच की जाएगी कि कोयले की कितनी लेयर मौजूद है।

कांग्रेस की सोच और संस्कृति दर्शाता है विधायक बरैया का बयान-अश्विनीड्भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारवार्ता में लगाए आरोप

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सोने के बाद काले हीरे की चमक से दमकेगी कटनी, सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान