Download Our App

Home » जबलपुर » बच्चों को बाटें उपहार तथा युवतियों महिलाओं को उपलब्ध करवाए सेनेटरी पेड, इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब ने किया वनभोज का आयोजन

बच्चों को बाटें उपहार तथा युवतियों महिलाओं को उपलब्ध करवाए सेनेटरी पेड, इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब ने किया वनभोज का आयोजन

जबलपुर (जय लोक)।  सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर तेजी से कार्य कर रहे नव गठित इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब ने कल 18 जनवरी को अपने सदस्यों के साथ एक शानदार वन भोज का आयोजन किया इसके साथ ही ग्रामीण जनों विशेषकर युवतियों और महिलाओं और बच्चों के बीच उपहार भी बाटें और महिलाओं को माहवारी से सम्बंधित जानकारी देकर संक्रमण से बचाव कैसे किया जा सकता है उस बारे में जागरूक भी किया गया।

क्लब के सभी सदस्यों ने वन भोज में पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ  मनोरंजक गेम्स, हाउसी, डांस,सिंगिंग का भी आनंद लिया। क्लब के उद्देश्य के तहत सामाजिक कार्य की श्रृंखला  को बढ़ाते हुए ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को महिलाओं सम्बंधित रोगों से संक्रमण से बचाव के बारे में  अवगत कराया गया और निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।

इसी के साथ क्लब के सदस्यों ने ग्रामीण महिलाओं युक्तियां और बच्चों को भी अपने मनोरंजन और खुशियों में शामिल किया जिसका उन्होंने भी भरपूर आनंद लिया।

 

बजट 2026 में शादीशुदा जोड़ों के लिए जॉइंट टैक्सेशन की तैयारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » बच्चों को बाटें उपहार तथा युवतियों महिलाओं को उपलब्ध करवाए सेनेटरी पेड, इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब ने किया वनभोज का आयोजन