Download Our App

Home » जबलपुर » हिंदू सम्मेलनों की मची है धूम

हिंदू सम्मेलनों की मची है धूम

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रहे आयोजन

जबलपुर (जयलोक)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह के अंतर्गत हिंदू सम्मेलनों के आयोजन की धूम मची हुई है शहर तथा ग्रामीण अंचलों में हर दिन कहीं ना कहीं यह हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। संघ ने विभिन्न समाजों के बीच पहुंचकर 180 बस्तियों में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीनों भाग नर्मदा भाग, कृषि भाग, आयुध भाग में विभिन्न बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित हिन्दू सम्मेलनों के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में कलश यात्रा, गौ, तुलसी पूजन, भारत माता की आरती, एवं समरसता मंत्र के साथ विभिन्न महापुरुषों की झांकियां आरती के साथ पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ अलग-अलग बस्तियों में अलग-अलग स्थानों में वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रकट कर रहे हैं।

वक्ता हिंदू जीवन दर्शन, हिंदू सम्मेलन की प्रासंगिकता एवं संघ के विचार को विस्तार से बता रहे हैं। संघ के प्रांत प्रचारक ब्रजकांत जी, विभाग प्रचारक आनंद जी, रामकृष्ण जी, विनोद जी, कन्हैया जी, डॉ. मनोज पांडे, अंबालाल जी, वीरेंद्र जी सहित वक्ता अपने विचार रख रहे हैं। वक्ताओं का कहना है कि जहां भी मानव सेवा की आवश्यकता होती है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता स्वयं सेवा देने को तत्पर हो जाते हैं वहीं सामाजिक समरसता को बढ़ाने पर्यावरण बचाने से पूरे परिवार को जोडऩे स्वाधित जीवन बनाने आत्मनिर्भरता बढ़ाने और नागरिक कर्तव्य के प्रति दिशा उत्पन्न करने की आवश्यकता भी बतलाई जा रही है इस दिशा में संघ द्वारा कार्य भी किया जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्वयंसेवक गण क्षेत्रीयजन गणमान्य नागरिकगण, मातृ शक्ति, युवा शक्ति प्रमुख जन सहित बस्ती के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। हिंदू सम्मेलन में कन्याओं का पूजन भी किया जा रहा है और प्रभात फेरियाँ भी निकली जा रही हैं तथा सुंदरकांड के आयोजन भी हो रहे हैं और संकीर्तन मंडल भी लगातार भजन और संकीर्ण कर रहे हैं।

भाजपा के नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई ताजपोशी, नितिन नबीन अब मेरे बॉस : प्रधानमंत्री मोदी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » हिंदू सम्मेलनों की मची है धूम