
जबलपुर (जय लोक)। बीती रात बेलबाग थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने कोहराम मचाते हुए चार लोगों को घायल कर दिया। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पहले तो ईंट और गिट्टी से उछलकर कार खंबे से टकराई और फिर पास ही खड़े मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जप्त कर जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे जो कहीं जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार अजय गुप्ता की है। जो बेलबाग से अपने साथियों के साथ कहीं जा रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित हो गई और बीच सडक़ पर लहराते हुए विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे के दौरान सडक़ पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि कही कार चालक नशे में था या नहीं।

अजित वर्मा जी स्थापित द्वारा जयलोक का 34 वें वर्ष में प्रवेश
Author: Jai Lok







