भोपाल (जय लोक)।
भोपाल के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले राजधानी के प्रतिष्ठित होटल जहानुमा के मालिक नादिर राशिद ने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह पिछले 6 माह से उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। नादिर राशिद का डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था, लेकिन डिप्रेशन की बड़ी वजह पारिवारिक कलह भी सामने आ रही है। हालांकि मामला नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वालों का होने और राजधानी के प्रतिष्ठित कारोबारी होने के कारण कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस भी मामला जाँच में होने का हवाला दे रही है। बताया जाता है कि नादिर राशिद बेगम सुरैय्या के बेटे थे। श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय नादिर राशिद श्यामला हिल्स क्षेत्र में बाल भवन विद्यालय के पास स्थित निवास पर दो बेटों और परिवार के साथ रहते थे। बुधवार सुबह 10 बजे नादिर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। नादिर का बीते 6 माह से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके दो बेटे हैं, अली और जफर। दोनों कारोबार संभालते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।