जबलपुर (जय लोक)
विजय नगर में स्थित एक निजी स्कूल में नगर निगम जबलपुर द्वारा संचालित पाँच विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए महापौर गुरूकुल ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महापौर अन्नू का कहना है कि आवश्यक है कि हमारे नगर निगम के विद्यार्थियों का भी सर्वांगीण विकास हो । इसी उद्देश्य से (महापौर गुरूकुल) मेकलसुता इंस्टीट्यूट द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजय नगर स्थित निजी स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 6 मई 2024 से 10 जून 2024 तक नगर निगम स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क किया जा रहा है। जहाँ सभी विद्यार्थियों को विभिन्न खेलगतिविधियों में भाग लेंलेने का अवसर मिलेगा । जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कैरम, चेस, शूटिंग, योगा इत्यादि एवं खेल के क्षेत्र में भी अपनी क्षमताओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिविर का समापन 10 जून 2024 को होगा। जहाँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह (अन्नू), महापौर होंगे। इस शिविर का सफलतम संचालन मेकलसुता इंस्टीट्यूट के समन्वय से किया जा है।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)