जबलपुर (जयलोक)। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुश्री वेयरहाउस में गेहँ से भरी बारिया चुराने वाले चोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 2 दिन पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा वेयरहाउस में सेंध करते हुए 32 बोरी गेंहू की चोरी कर ली गई थी। इस मामले की शिकायत आशीष पटेल द्वारा पनागर थाने में दर्ज करवाई की गई थी। पुुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए चोरों की सघन तलाशी शुरू कर दी इसी दौरान उन्हें इन चोरों के पास से 32 बोरिया गेंहू की जब्त करते हुए आरोपियो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अनुश्री वेयरहाउस से गेहूं की चोरी सतीश झारिया और शुभम झारिया ने चुराई हैं जिन्हें घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
