मुंबई/नई दिल्ली। देश के मशहूर दिवंगत उद्योगपति केके मोदी के परिवार में विरासत को युद्ध छिड़ हुआ है। केके मोदी के छोटे बेटे और गॉडफ्रे फिलिप्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीर मोदी ने अपनी ही मां बीना मोदी पर उन पर हमला कराने का आरोप लगाया है। केके मोदी की विरासत में लिस्टेड कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स में परिवार की करीब 50फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। मौजूदा बाजार मूल्य पर इसकी कीमत 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साथ ही मोदी परिवार की कई अन्य कंपनियों में भी परिवार के शेयर हैं।समीर ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अपनी मां, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और गॉडफ्रे फिलिप्स के डायरेक्टर्स पर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। बीना मोदी भी गॉडफ्रे फिलिप्स की डायरेक्टर हैं। सिगरेट और कन्फेक्शनरी बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड मेंबर होने के अलावा समीर मोदी कलरबार कॉस्मेटिक्स, 24/7 रिटेल और डायरेक्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म मोदीकेयर के भी मालिक हैं। समीर मोदी ने बताया कि यह घटना गुरुवार को हुई जब वह दिल्ली के जसोला में जीपी बोर्ड की बैठक् में जा रहे थे तो उन्हें बीना मोदी के पीएसओ ने बैठक में जाने से रोक दिया। जब उन्होंने अंदर जाने पर जोर दिया तो उसने धक्का देने की कोशिश की और कहा कि उन्हें बैठक में जाने की इजाजत नहीं है। गॉडफ्रे फिलिप्स के प्रवक्ता ने समीर के आरोप को खारिज कर दिया है।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)