जबलपुर (जयलोक)। नया शैक्षणिक सत्र आज से शुरू हो गया है। स्कूलों में फिर से नन्हे मुन्ने बच्चों की किलकारियां गूूंजने लगीं 8 सालों से शैक्षणिक कैलेण्डर में राज्य सरकार ने परिवर्तन किया है। पहले स्कूल 1 जुलाई को खुला करती थीं और पूरे मई और जून के महीने में दो माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ करता था। अब अप्रैल में 15 दिन तक स्कूल लगती है और 16 जून से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो जाता है। इस बार 16 और 17 जून को अवकाश होने के कारण 18 जून मंगलवार से सभी राज्य सरकार की सभी सरकारी स्कूलें आज से खुल गईं हैं। ‘स्कूल चलें हम’ अभियान आज से तीन दिन तक चलेगा। अभियान के तहत सरकारी शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों को शैक्षणिक सत्र में बच्चों को गणवेश व पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस दौरान सत्र के पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।