Download Our App

Home » संपादकीय » प्रदेश के 18 प्रतिशत वन क्षेत्र वृक्ष रहित है ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्रदेश के 18 प्रतिशत वन क्षेत्र वृक्ष रहित है ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डॉ. नवीन जोशी
भोपाल (जयलोक)। राज्य के वन विभाग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 17 हजार 196 वर्ग किमी वन क्षेत्र (18.16 प्रतिशत) में रिक्त यानि खुला क्षेत्र है जो वृक्षरहित है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदेश में 94 हजार 689 वर्ग किलोमीटर में वन है जिसमें से 61 हजार 886 वर्ग किमी आरक्षित वन (65.36 प्रतिशत) है जबकि 31 हजार 098 वर्ग किमी संरक्षित वन (32.84 प्रतिशत) है और 1 हजार 705 वर्ग किमी अवर्गीकृत वन (1.80 प्रतिशत) है। पूरे प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल 3 लाख 8 हजार वर्ग किमी का है जिसमें 30.72 प्रतिशत वन है। 21.09 प्रतिशत जनजातीय समुदाय वनों पर आश्रित है। इसी प्रकार, 24 हजार 885 वर्ग किमी वन क्षेत्र (26.28 प्रतिशत) में सागौन वृक्ष हैं जबकि 6 हजार 899 वर्ग किमी वन क्षेत्र (7.29 प्रतिशत) में साल वृक्ष हैं एवं 45 हजार 709 वर्ग किमी वन क्षेत्र (48.27 प्रतिशत) में मिश्रित एवं अन्य वृक्ष हैं तथा 17 हजार 196 वर्ग किमी वन क्षेत्र (18.16 प्रतिशत) में रिक्त यानि खुला क्षेत्र है जो वृक्ष विहिन है।
वन निगम के पास 4.25 लाख हैक्टेयर वन- वन विभाग के अंतर्गत आने वाले स्टेट फारेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के पास प्रबंधन हेतु 4.25 लाख हैक्टेयर वन क्षेत्र है जिसमें से 3 लाख 88 हजार हैक्टेयर में उसने वृक्षारोपण के जरिये उपचार किया है। निगम ने गत वर्ष 2023 में अपने प्रबंधन के वन क्षेत्र में 1 करोड़ 12 लाख पौधे रोपित किये थे और इस साल वर्ष 2024 में वह 1 करोड़ 19 लाख हैक्टेयर में वृक्षारोपण करेगा। वन विकास निगम ने राज्य शासन को 50 करोड़ रुपये लीज रेंट के रुप में और 14 करोड़ रुपये लाभांश के रुप में भुगतान किया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » संपादकीय » प्रदेश के 18 प्रतिशत वन क्षेत्र वृक्ष रहित है ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा