जबलपुर (जयलोक)
भारत संचार निगम लिमिटेड की जबलपुर में संपत्तियों की बिक्री होने जा रही है। इस बिक्री में टेलीकॉम फैक्ट्री भी शामिल है। इस बीच विधानसभा में यह जानकारी सामने आई है कि टेलीकॉम फैक्ट्री की 25 एकड़ भूमि शासन वापस ले चुका है। विधानसभा में लोक परिसंपत्ति मंत्री विजय शाह ने उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे के सवाल के जवाब में बताया कि वैसे तो उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक परिसंपत्ति विभाग के स्वामित्व की कोई शासकीय परिसंपत्ति नहीं है। परंतु बीएसएनएल की टेलीकॉम फैक्ट्री की 71.59 एकड़ परिसंपत्ति है जो कि बीएसएनएल द्वारा पूर्णतया उपयोग में नहीं ली जा रही है। इस संपत्ति में से 25 एकड़ भूमि मध्य प्रदेश शासन ने वापस ले ली है और यह भूमि अतिक्रमण मुक्त है। इस भूमि के उपयोग हेतु परिसंपत्ति विभाग की कोई योजना भी अभी नहीं है। विधानसभा में दी गई इस जानकारी से अब यह स्पष्ट हो गया है कि टेलीकॉम फैक्ट्री की 71 एकड़ से अधिक भूमि में से 25 एकड़ भूमि शासन ले चुका है। अब इस बची हुई 25 एकड़ भूमि को छोडक़र ही बाकी 46 एकड़ भूमि ही टेलीकॉम फैक्ट्री के स्वामित्व में रह गई है। टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि को भी बीएसएनएल की नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में शामिल किया गया है। जबलपुर में बीएसएनएल की 35 अरब की कीमत की संपत्तियां बेची जाना है। इन संपत्तियों में टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि सबसे ज्यादा है और सबसे कीमती भी है।