Download Our App

Home » अपराध » लाल हवेली होटल के सड़े आलू से एक दर्जन लोग बीमार : तीन शादी समारोह थे आयोजित

लाल हवेली होटल के सड़े आलू से एक दर्जन लोग बीमार : तीन शादी समारोह थे आयोजित

 सड़े समोसे और सेंडविच से हुए बीमार

जबलपुर (जयलोक)
करमेता स्थित होटल लाल हवेली में होटल प्रबंधन की लापरवाही से शादी समारोह में शामिल कई लोग फूड प्वाईजनिंग का शिकार हो गए। बीमारों में 8 बच्चे भी शामिल है। यहाँ एक ही रात को तीन परिवारों का शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। सुबह नाश्ते में तीनों ही कार्यक्रम में मेहमानों को समोसे और सेंडविच खाने को दिए गए। जिसे खाते ही समारोह में शामिल बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को उल्टी दस्त की समस्या हो गई। शादी समारोह में शामिल लोगों ने जब सेंडविच और समोसे देखे तो उसके आलू सड़े हुए थे। जिसके बाद लोगों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
लाल हवेली होटल में कल रात को सोनी और सरावगी परिवार का अलग अलग शादी समारोह का कार्यक्रम था। वहीं केशरवानी परिवार का सगाई कार्यक्रम चल रहा था। देर रात तक तीनों परिवारों में सबकुछ ठीक चल रहा था। आज सुबह जब विदाई कार्यक्रम चल रहा था तभी होटल प्रबंधन की ओर से नाश्ते में सभी को समोसा और सेंडविच खाने को दिए गए। जिसे खाते ही कई लोगों को उलटी दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ गई। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
लोगों ने जताई नाराजगी
शादी समारोह में शामिल लोगों का कहना था कि होटल प्रबंधन की ओर से शादी समारोह के नाम पर मोटी रकम ली गई और खाने के संबंध में बड़े बड़े वादे किए गए। लेकिन हकीकत जब सामने आई तो इसका खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ा। जिसको लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने भी नाराजगी    जाहिर की।
समोसे में सड़े आलू
लोगों का कहना है कि आज सुबह जब समोसे और सेंडविच परोसे गए, जब समोसे और सेंडविच कई लोगों ने खा लिए और उन्हें पेट दर्द की शिकायत होने लगी तो फिर नाश्ते की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि समोसे में जो आलू इस्तेमाल किए गए वह सड़े हुए थे और उनसे बदबू आ रही थी। इसी तरह सेंडविच में इस्तेमाल किए किया बे्रड खराब था और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली खाने की सामग्री भी खराब थी।
होटल प्रबंधन से कोई  नहीं आ रहा सामने
इस घटना के बाद होटल प्रबंधन मुंह छुपाते नजर आ रहा है। ना तो वे दूल्हा दुल्हन पक्ष वालों को कोई जवाब दे रहे हैं और ना ही अपनी गलती मान रहे हैं। लडक़ी पक्ष वालों का कहना है कि इस मामले में वे शिकायत दर्ज कराएंगे।
इनका कहना है
लाल हवेली होटल में शादी समारोह था, आज नाश्ते में होटल की ओर से समोसे और सेंडविच दिए गए। जिसमें आलू सड़े हुए थे, जिसे खाने के बाद उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।
– सुनील गुप्ता
सेंडविच और समोसे खाते ही हमें पेट दर्द, उलटी और दस्त होने लगे। नाश्ते का टेस्ट भी खराब था। उसमें सड़े हुए आलू का इस्तेमाल किया गया था जिससे समारोह में शामिल लोगों की तबियत बिगड़ गई।
– हिंमाशु

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » लाल हवेली होटल के सड़े आलू से एक दर्जन लोग बीमार : तीन शादी समारोह थे आयोजित