जबलपुर (जयलोक)
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विधि विभाग में बी.ए.एल.एल.बी, दसवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए मूट कोर्ट का आयोजन विभाग अध्यक्ष ममता राव, प्रोफेसर दिव्या चन्सोरिया के कुशल मार्गदर्शन में और टीचर डॉक्टर उमाकांत गजबीर के निर्देशन में किया गया। मूट कोर्ट दसवें सेमेस्टर के छात्रों का एक सब्जेक्ट है इसमें काल्पनिक न्यायालय (मूट कोर्ट) छात्रों को विभिन्न भूमिकाओं में एक तरह से रिहर्सल कराई जाती है इस आयोजन में विद्यार्थी एक तरह से न्यायालय की प्रक्रिया का प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करते हैं। इस आयोजन में जज की भूमिका में दसवीं सेमेस्टर की छात्रा प्रेक्षा पटले और संजलि अग्रवाल थी। दरअसल मूट कोर्ट में चेक बाउंस का एक प्रकरण सुनवाई के लिए आया था बीए.एलएलबी दसवें सेमेस्टर के छात्र सृजन साहू ने याचिकाकर्ता की भूमिका निभाई। इस मामले में प्रतिवादी के रूप में दसवें सेमेस्टर बीए.एलएलबी की छात्रा पुष्पांजलि मिश्रा ने प्रतिवादी की भूमिका निभाई। याचिकाकर्ता की ओर से मूट कोर्ट में रितिका गौतम और रिश्ता खरे ने याचिकाकर्ता के वकील के तौर पर पैरवी की वहीं बचाव पक्ष की ओर से दिया मिश्रा और गर्वित तिवारी ने पैरवी की याचिकाकर्ता की ओर से दो गवाह मुस्कान साहू बैंक रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर और साक्षी श्रीवास्तव पोस्ट वुमन के तौर पर मूट कोर्ट में हाजिर हुए मूट कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद तमाम गवाहों और बयानो और सबूत के रोशनी में आरोपी को चेक बाउंस के लिए दोषी माना और की सजा सुनाई । मूट कोर्ट को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन किया गया था जैसे मीडिया कमेटी फोटो वीडियो कमेटी जनरल मैनेजमेंट कमेटी और वर्किंग कमेटी मीडिया कमेटी। इन कमेटियों में अपना योगदान बीए. एलएलबी दसवीं सेमेस्टर के छात्रों द्वारा दिया गया। जनरल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य थे यश चौधरी, श्रेयांश पांडे, अश्मी सिन्हा, वैशाली मिश्रा, सृजन साहू।
मीडिया कमेटी का हिस्सा थे मुस्कान राजपूत, सृजन साहू, विजय, लक्ष्मी चौधरी, उमा उपाध्याय, शुभम गिरी, संजलि अग्रवाल । वर्किंग कमेटी के सदस्य कृष्ण देव सिंह, आयुष गुप्ता, सुमित शर्मा और अक्षय तिवारी थे। आयोजन में इन सभी छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फोटो और वीडियो कमेटी के सदस्य थे शिखा कौरव, रूपेश मिश्रा,भूमिका लेखवानी,मुकेश टीकम,दीक्षा मिश्रा।विधि विभाग के समस्त अध्यापको जिनमे डॉक्टर देवीलता रावत,डॉक्टर अश्विनी जैसवाल, कैप्टन सुनील शर्मा, डॉक्टर नीना प्यासी, डॉक्टर सुजाता श्रीवास्तव, डॉक्टर अर्पण शुक्ला ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया।