जबलपुर (जयलोक)
पिछले चार दिनों से शहर में हो रही बारिश गरीबों के लिए आफत बनकर आई है। चार दिनों में मकान गिरने के दो मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज इसी प्रकार की तीसरी घटना भी सामने आई है। जहाँ देर रात बारिश की मार झेल नहीं पाया क”ाा मकान भराभराकर गिर गई। गनीमत रही कि घर में सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुँची। दूसरी ओर मकान गिरने से गृहस्थी का सामान उसमें दकर खराब हो गया। पीडि़त परिवार की हालत यह हो गई कि उनके पास खाना खाने के लिए बर्तन भी नहीं बचे हैं।
मामला गढ़ा के मुजावर मोहल्ला का है, यहां देर रात ढाई बजे एक मकान अचानक भर भराकर गिर गया। यह मकान सानू नामक युवक का बताया जा रहा है जो अपनी माँ और परिवार के साथ यहां रहता है। सानू का कहना है कि उसका मकान क”ाा था, जिसके कारण चार दिनों से हो रही बारिश से पानी मकान की दीवारों में घुस गया। कल रात को जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी मकान की दीवारें टूट गईं और मकान गिर गया। आवाज सुनकर परिवार वाले जागे तो जान बचाने के लिए घर के बाहर की ओर भागे। आवाज सुनकर पड़ोसी भी घरों से बाहर निकल आए। परिवार वालों ने रात पड़ोसियों के घर में बिताई, वहीं सुबह होते ही मकान में दबे गृहस्थी के सामान को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि उनके पास ना तो खाना बचा है ना ही खाने के लिए बर्तन। उन्होंने प्रशासन मदद की गुहार लगाई है।