जबलपुर (जय लोक)। विगत 35 वर्षों से लगातार जबलपुर भाजपा के एक युवा नेता कमलेश अग्रवाल बाबा बैजनाथ धाम के प्रति अपनी गहन आस्था और भक्ति भाव से सरोबार होकर कावड़ लेकर हर साल बिहार में स्थित देवघर में बाबा बैजनाथ धाम के दरबार में नर्मदा जल एवं गंगाजल से अभिषेक करने जा रहे हैं।
राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र के अलावा कमलेश अग्रवाल मानव सेवा के कार्यों में भी अग्रणी रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी वे अपनी इस धार्मिक यात्रा को पूरा करने के लिए कल 101 कावडिय़ों के साथ जबलपुर से रवाना हो रहे हैं।
जंगल तंबू में होता है पड़ाव
बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा बिहार के सुल्तानगंज से प्रारंभ होती है। यहां से कांवडि़ए गंगाजल लेते हैं और फिर लगभग 120 किमी की पद यात्रा प्रारंभ हो जाती है। लाखों की संख्या में कावडि़ए यहां आते हैं। इसलिए कई बार रात मेंं श्रद्धालुओं को तंबू में जंगल में या फिर रास्ते में स्थित धर्मशाला में गुजारनी पड़ती है। महादेव की भक्ति में डूबे कावडिय़ों को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आराम की क्या व्यवस्था है, उस वक्त सभी बाबा बैजनाथ धाम के नारों और जप-तप में लगे रहते हैं।
भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल पिछले 35 वर्षों से लगातार निरंतर बाबा बैजनाथ धाम पर मध्य प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा का जल अर्पित करने के साथ-साथ गंगाजल भी अर्पित करते हैं। कल उनकी यह यात्रा बोल बम समिति के तत्वाधान में तकरीबन 101 कांवडिय़ों को लेकर बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना होगी। कल 3:30 बजे महानगरी एक्सप्रेस से जबलपुर के कावडिय़ों का यह जत्था बाबा बैजनाथ धाम को जल अर्पण करने के लिए रवाना होगा।