जबलपुर (जयलोक)। शहर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए नगर निगम द्वारा रानीताल में 9 करोड़ की लागत से बनाये गये गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे, एमआईसी सदस्य एवं निगमायुक्त प्रीति यादव ने इस स्टेशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने कहा कि गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण कई तरह के मायने रखता है।
अब यहाँ एक ही जगह पर शहर भर का कचरा लाकर उसे कठौंदा बिजली निर्माण कार्य के लिए भेजा जाएगा। यहाँ कचरा एकत्रित करने के लिए इतनी जगह है कि शहरभर का 75 प्रतिशत कचरा यहां रखा जा सकता है। यहाँ कचरे के लिए 6 बड़े-बड़े कम्पेक्ट लगाए गए हैं। यहाँ कचरा एकत्रित करने की क्षमता 350 टन है।