मदन-महल से गंगा सागर रोड निर्माण कार्य के गुणवत्ता की नगरीय प्रशासन आयुक्त ने की प्रशंसा
जबलपुर, (जयलोक)
नगर निगम द्वारा शहर में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत नागरिकों की आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। जैसे सडक़ों के निर्माण, नाला-नालियों का निर्माण, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था, के साथ-साथ सुरक्षित यातायात को दृष्टिगत रखते हुए सडक़ों का चौड़ीकरण, पाथवे का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, आदि विकास के कार्य बड़े पैमाने पर कराये जा रहे हैं। इन सभी विकास कार्यो की जानकारी लेने तथा जमीनी स्तर पर अवलोकन करने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव जबलपुर पहुॅंचे। जहॉं उन्होंने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, प्रदीप मिश्रा, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, आदि तकनीकि अधिकारियों के साथ अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर आयुक्त श्री यादव ने मदन-महल से गंगा सागर की ओर जाने वाली सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की और समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव को दी। इस अवसर पर श्रीमती यादव ने उन्हे बताते हुए कहा कि संभाग क्रमांक 4 गोरखपुर के अंतर्गत साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से मदन-महल चौक से गंगा सागर तक एम-40 सडक़ में बिजली के खम्बे पुलिया निर्माण में बाधक बन रहे थे, जिसके चलते इस कार्य में समय अधिक लग रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यो के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के समय संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, उपयंत्री आशीष पाटकर, ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।