जबलपुर, (जयलोक)। जबलपुर के त्रिवेणी हेल्थ केयर (जामदार की हॉस्पिटस यूनिट) में मध्य भारत की प्रथम रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर प्रारंभ हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्तमान युग में अब पूरे विश्व में रोबोटिक सर्जरी से घुटना प्रत्यारोपण की सहज और सरल प्रतिक्रिया हो गई है। जबलपुर में पहली रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी गत दिवस यहां की गई। यह जानकारी यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. अनुश्री जामदार ने दी। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी हेल्थकेयर, राइट टाउन में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सेठ एवं डॉक्टर राजीव सावंत की टीम ने पहली रोबोटिक सर्जरी की, उन्होंने बताया कि डॉ. जितेंद्र जामदार द्वारा पूरे महाकौशल का पहला घुटना रिप्लेसमेंट 1992 में जामदार हॉस्पिटल में किया गया था जबकि डॉ़ राजीव सावंत द्वारा रोबोटिक सर्जरी 2023 दिसंबर में की गई थी। डॉ. अजय सेठ ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी द्वारा उच्च श्रेणी की सटीकता और परिशुद्धता प्राप्त होती है। ऑपरेशन बहुत छोटे चीरे से संपन्न हो जाता है, जिसके कारण मरीज की रिकवरी तेज एवं दर्द कम होता है, डॉ. राजीव सावंत ने बताया कि ऑपरेशन में रोबोटिक सर्जरी के अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के कारण सर्जरी के दौरान रक्तस्राव बहुत कम होता है एवं 3डी मॉडलिंग का उपयोग होने के कारण इम्प्लांट अपनी सही जगह पर सुनिश्चित होता है। जिससे इम्प्लांट बहुत लंबे समय तक चलता है। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र जामदार ने बताया कि सही इम्प्लांट प्लेसमेंट और कम सर्जिकल ट्रॉमा के कारण मरीज की फंक्शनल क्षमताओं में सुधार होता है। मरीज की संतुष्टि में वृद्धि होती है, और आपॅरेशन के बाद रिकवरी का समय तेजी से घट जाता है, जटिलताओं की संभावना भी कम होती है, ये लाभ रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट को पारंपरिक सर्जरी की तुलना में एक उन्नत और प्रभावी विकल्प बनाते है।