जबलपुर (जयलोक)
तीन सडक़ हादसों में जहां पति पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए तो वहीं एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तीन ही हादसे शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए।
स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
सडक़ पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उझलकर दूर जा गिरी और वह बेहोश हो गई। अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई। मझगवां थाने में अगरिया रोड़ प्रतापपुर में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को कंधीलाल कोल निवासी टिकुरी मोहल्ला प्रतापपुर ने बताया कि कल अपने घर पर था तभी मां शकुन बाई कोल उम्र 80 वर्ष सुबह 10 बजे घर से रोड किनारे मनोज पटैल की दुकान सामान लेने गयी थी। जैसे ही रोड़ पार करने लगी तभी प्रतापपुर तिराहा से अगरिया तरफ जा रही स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसआर 9940 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मां शकुन बाई केा टक्कर मार दिया। जिससे बुर्जु महिला घिसट गयी। सिर पर चोटें आने के कारण महिला बेहोश हो गई। एम्बुलेंस केा सूचना दी एम्बुलेंस आने पर मां का उपचार हेतु मझगवा अस्पताल भिजवाया जहां से रिफर करने पर सिहोरा ले जाते समय मां की मृत्यु हो गयी।
कार की टक्कर से पति पत्नी घायल
लापरवाही पूर्व दौड़ रही कार ने एक्टिवा सवार पति पत्नी को टक्कर मार दिया। जिससे पति पत्नी घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। लार्डगंज थाने में श्रीमती रिंकी समुन्द्रे निवासी छोटी ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात बजे अपने पति मनीष समुद्रे के साथ एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 जेड ई 9064 में पीछे बैठकर मदनमहल चावलानी अस्पताल से अपने घर छोटी ओमती जा रही थी। जैसे ही तीन पत्ती चैक पर पहुॅचे तभी कार क्रमांक एमपी 20 सीए 7190 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये राईट टाउन अशोका होटल की तरफ से चलाते हुये आया और बाजू से उसकी मोटर सायकल मे टक्कर मार दिया। जिससे वह मोटर सायकल से गिर गयी उसे हाथ पैर में चोट आई एक्टिवा भी छतिग्रस्त हो गयी है। कार चालक थोड़ा रूककर भाग गया। रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पार कर रहे दो युवक घायल
शहपुरा थाना अंतर्गत गैस प्लांट के पास अज्ञात वाहन ने दो युवकों को टक्कर मार दी। पौड़ी फाटक के पास रहने वाला गोविंद रैकवार और सतना निवासी गाड़ी हेल्पर बाबा यादव दोनों पैदल-पैदल बीपीसीएल फैक्ट्री जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों भारत गैस प्लांट के पास पहुंचे तो किसी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।