Download Our App

Home » कानून » (जय लोक) मुस्कान पार्क बिल्डिंग को नापने पहुँचा प्रशासन :एसडीएम, अपर आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

(जय लोक) मुस्कान पार्क बिल्डिंग को नापने पहुँचा प्रशासन :एसडीएम, अपर आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

जबलपुर (जय लोक)। रेलवे स्टेडियम के सामने स्थित मुस्कान पार्क की हाल ही में बनी बिल्डिंग के निर्माण में अनिमिताएं और अवैध निर्माण की शिकायत होने के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर आज इस पूरे भवन का बारीकी से  नाप किया गया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुस्कान पार्क बिल्डिंग की जांच और नपाई करने हेतु एक समिति का गठन किया गया था इस समिति में रांझी एसडीएम आईएस मरावी, अपर आयुक्त नगर निगम आरपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री जागेंद्र सिंह, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकरे और उपयंत्री प्रदीप मरावी के साथ बिल्डिंग को नापने के लिए पूरा लाव लश्कर पहुंचा था। सूत्रों के अनुसार  नगर निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के समक्ष  शिकायतकर्ता ने पहले ही मुस्कान पार्क बिल्डर के द्वारा बनाई गई सम्पति के सम्बन्ध में शिकायतें की थी। लेकिन जब राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण कार्यवाही आगे नहीं बाढ़ पाई तो फिर शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश के बाद आज सभी बिंदुओं पर जाँच की गई है जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » (जय लोक) मुस्कान पार्क बिल्डिंग को नापने पहुँचा प्रशासन :एसडीएम, अपर आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई