मारवाड़ी घोड़े को एक करोड़ तक में खरीदने को तैयार लोग
आगरा। आगरा के बाह में लगने वाले बटेश्वर मेले में नकुली, काठियाबाड़ी, अबलक, पंजाबी आदि नस्ल के तमाम घोड़े-घोडिय़ां हैं। इन सभी के बीच मारवाड़ी घोड़ी सरस्वती और घोड़े देवशंकर की बात ही निराली है। श्याम वर्ण की घोड़ी खाटू श्याम की सवारी रही है। देवशंकर वैसा ही है। सरस्वती की ऊंचाई 66 इंच है, देवशंकर की ऊंचाई 68 इंच है। घोड़े के मालिक आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि देवशंकर जैसी ऊंचाई और खूबी वाला दूसरा घोड़ा पूरे मेले में दिखाने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देंगे। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले उन्हें सरस्वती बरेली गुरुद्वारे के महंत से आशीर्वाद के रूप में मिली थी। देवशंकर उसी की संतान है। चाल, नृत्य, रूप, रंग को देखने के लिए पारखियों की मंगलवार को दिनभर भीड़ जुटी रही। घोड़ा और घोड़ी रोजाना 10-10 लीटर दूध और 7-7 किलो चने खाते हैं। 2 वर्ष के देवशंकर के अभी दांत नहीं निकले हैं। उन्होंने बताया कि पंजाबी व्यापारी ने देवशंकर की कीमत 1 करोड़ लगाई थी, लेकिन बेचा नहीं। गणेश यादव घोड़ा-घोड़ी के साथ बटेश्वर मेले में अपनी 3 गाय गोपी, मीरा, श्यामा को भी लाए हैं।