सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ दिवाली मेला
जबलपुर (जयलोक)। सत्य प्रकाश पबिलक स्कूल, पॉलीपाथर में दिवाली मेला उत्साह के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अनिल ग्रोवर, विद्यालय संचालिका तरंग ग्रोवर, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, एकेडमिक कोऑडिनेटर दविंदर सेठी एवं स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. वंदना वोहरा रहीं। कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का पहला चरण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का था जिसमें श्रीमती गरिमा दुबे के सानिध्य में शालेय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात शालेय विद्यार्थियों द्वारा इस दीपोत्सव के पर्व पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। अंत में प्राचार्य राजीव सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को इन सभी सफल प्रस्तुतियों के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी को दीपोत्सव के महत्व से परिचित भी कराया। दूसरे चरण में दीपावली विषय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कक्षा पहली से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने दिया डेकोरेशन, कैंडल मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, लॅटर्न मेकिंग में बढ़चढ़ के भाग लिया। तीसरे चरण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने खान-पान के विभिन्न स्टॉल लगाए। कार्यक्रम में श्रीमती हर्षा तिवारी, श्रीमती रुना पॉल, श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव, उदित परमार भी उपस्थित रहे।
ReplyForward
Add reaction
|