मंडला के खिरखिरी गांव में छुपा रखे थे जेवर, चुराये हुये जेवर एवं मोटर सायकिल बरामद
जबलपुर (जयलोक)। भेड़ाघाट में आभूषण दुकान संचालक से गहनों से भरा थैला लेकर भागने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में यह बात सामने आई है कि यह चोरी उडि़सा के चोर गिरोह के चार सदस्यों ने की थी। जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी का नाम दास सुरेश बताया जा रहा है। जिसने जेवर मंडला जिले के एक गांव में गड्ढा खोदकर छुपा दिए थे।
ऐसी की थी वारदात
भेड़ाघाट में 27 सितम्बर की शाम मनोज सोनी निवासी दुर्गा कॉलोनी भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भेड़ाघाट चौराहे के पास पायल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सुबह 11-55 बजे अपनी मोटर सायकल से निकला था तथा उसने अपने साथ एक काले कलर का थैला रखा था जिसमें सोने चांदी के गहने थे। वह अपनी दुकान पहुंचा था। उसके बाद यह अपना थैला अपने साथ लेकर अपनी दुकान के सामने वाले शटर के पास गया। शहर का लॉक खोलते हुये शटर को उपर किया एवं गहनों से भरे थैले सहित अंदर प्रवेश किया। उसी समय उसका थैला लेकर एक युवक भाग निकला।
सीसीटीवी से मिला सुराग
विवेवना के लगभग 150 कि.मी. के दायरे में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। मिले फुटेजे के आधार पर पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि संदेही ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला उड़ीसा का रहने वाला है। टीम उडि़शा रथाना की गयी। यहां संदेहियों की पहचान दास कैलाश, जय चंदु, प्रेम एवं दास सुरेश के रूप में हुई। दबिश देने पर दास कैलाश, जय चंदू, प्रेम भाग गये। मौके से दास सुरेश को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दास सुरेश द्वारा अपने अन्य तीन साथी दास कैलाश, जय चंदू, प्रेम के साथ मिलकर भेडाघाट में रैकी कर सोने बांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी कर ले जाना तथा बारों के द्वारा जिला मण्डला स्थित गांव में किराए का मकान लेकर उसके पास जेवरों को गड्ढा खोदकर छुपा देना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके पर जाकर 27.50 लाख रूपये से अधिक के जेवर बरामद कर लिए हैं। आरोपी का कहना है कि बाकी के जेवर उसके अन्य तीन साथियों के पास हैं।