जबलपुर (जय लोक)
हाल ही में कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर में देर रात एक किराना व्यापारी की हत्या हो गई थी। हत्या देर रात हुई थी और इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को उसे वक्त मिला जब गाँव के पंचायत भवन के पास मृतक का शव खून से लथपथ स्थिति में पाया गया। पुलिस जब मौके पर पहुँची तो प्रारंभिक जाँच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जाँच पड़ताल में पुलिस ने मृतक की पुरानी जन्म कुंडली खगली तो पुलिस 24 घंटे के अंदर ही हत्यारों तक पहुँच गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी आशीष पटेल किराने का व्यापारी था। गाँव की ही एक युवती से उसके प्रेम संबंध थे। इसको लेकर पूर्व में भी लडक़ी के परिजनों से उसका विवाद हो चुका था। उसकी हत्या के बाद जब पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो पुलिस ने इस एंगल को अपनी जाँच में शामिल किया। परत दर परत खुल गई और पुलिस आरोपी बाप बेटे तक पहुँच गई।
सूत्रों के अनुसार घटना दिनांक को भी आरोपी अपने घर से खाना खाने के बाद निकाला था। लडक़ी और लडक़े के मिलने की जानकारी लडक़ी के पिता देवलाल पटेल और उसके भाई विकास पटेल को लग गई थी। इस बीच लडक़ी तो अपने घर वापस पहुँच गई लेकिन गुस्से में निकले देवलाल और उसके पुत्र विकास को यह जानकारी प्राप्त हो गई कि मृतक आशीष पटेल गाँव के पंचायत भवन के पास बैठा हुआ है। गुस्से में तमतमाये पिता पुत्र वहां पहुँच गए और आशीष पर लाठी और फरसे से हमला कर दिया। हमले के दौरान आशीष पटेल को गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिता पुत्र मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो संदेह के आधार पर दोनों पिता पुत्रों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लाठी और फरसा भी बरामद कर लिया है। हत्या की घटना के बाद गांव में सन्नाटा और तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
इनका कहना है
मृतक का आरोपियों की बहन से प्रेम प्रसंग था इसी बात से यह लोग उससे रंजिश रखते थे। घटना दिनांक को भी देवलाल और विकास को इनके मिलने की जानकारी मिली थी इसके बाद उन्होंने आशीष के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय