रायपुर (जयलोक)। रायपुर के शंकराचार्य आश्रम में द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी सरस्वती महाराज तथा ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी सरस्वती महाराज से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट की और शंकराचार्य द्वय का आशीर्वाद प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित राजिम कुंभ में भाग लेने के लिए शंकराचार्यों को आमंत्रित किया गया था। भेंट के समय ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी का स्वागत भी मुख्यमंत्री ने किया।