पाकिस्तान को गुप्त सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई, (एजेंसी/जयलोक)
महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने मझगांव डॉकयार्ड में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। 31 साल के इस युवक का नाम कल्पेश बैकर है। उसपर कथित तौर पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इस युवक को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने हनी ट्रैप में फंसा लिया. इसके बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की। पुलिस कल्पेश से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हनी ट्रैप में कैसे फंसा. इस मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने ऑफिशियल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्पेश पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर एक महिला से बात कर रहा था. वह महिला की सारी बातें सुन रहा था। उसने इस महिला के साथ देश से जुड़ी अहम संवेदनशील जानकारियां साझा की थीं. युवक पर इसके बदले पैसे लेने का आरोप है. एटीएस सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी से बात करने वाली महिला पीआईओ की एजेंट थी। वह इस शख्स को हनी ट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारी इक_ा कर रही थी. कल्पेश पिछले कुछ सालों से मझगांव डॉकयार्ड में काम कर रहा था. उसने मई 2014 में वहां काम करना शुरू किया था. वह रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके का मूल निवासी है।
पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भेजीं
आरोप है कि युवक ने शिपयार्ड में बन रहे युद्धपोतों और अन्य जहाजों की जानकारी पाकिस्तान भेजी थी. मझगांव डॉक 248 साल पुरानी जहाज निर्माण कंपनी है। इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने की थी. आज देश में 12 सरकारी स्वामित्व वाले जहाज गोदी हैं, इस क्षेत्र में 40 से अधिक निजी कंपनियां काम कर रही हैं। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी महाराष्ट्र एटीएस ने 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था. यह युवक भी मझगांव डॉकयार्ड में काम करता था. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के एजेंटों के साथ गुप्त सूचनाएं साझा कर रहा था। इस शख्स का नाम गौरव पाटिल है।