डॉ. अनुराग सोनी कोरोना काल से पेश कर रहे है अनूठी मिसाल
जबलपुर (जय लोक)
एक ओर जहाँ अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा अपने बच्चों को दिलवाना हर अभिभावक का सपना होता है वहीं बच्चे भी चाहते है की वो अच्छे स्कूल अच्छे माहौल में शिक्षा और अन्य गतिविधियों का ज्ञान ले सकें। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक एवं प्रेरक ब्रिटिश फोर्ट फाउण्डेशन स्कूल के डायरेक्टर डॉ- अनुराग सोनी ने कोरोना काल की महामारी में विधार्थियों के प्रति बड़ा दिल दिखाते हुए अपने स्कूल के बच्चों को 38 लाख की नि:शुल्क किताबें प्रदान की। उसके बाद से ही लगातार वे किताबें वितरित हर साल कर रहे हैं । जिन्हे वे अपने जीवन का सोतर्् मानते हैं। डॉ अनुराग सोनी का कहना है कि वो अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं और उनके कष्ट के समय में वो उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़े रहना चाहते है । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उन्होंने 82 लाख की किताबें विद्यार्थियों को प्रदान कर एक अनुठी मिसाल प्रदान की है। उनका मानना है कि अगर उनके एक प्रयास से किसी के जीवन में उजियारा होता है तो उनका जीवन भी सफल हो जायेगा। अनेकों अभिभावक का कहना है कि अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए काफी परेशानियों को सामना करना पडता है परंतु डॉ अनुराग सोनी के इस अथक प्रयास से उनकी कुछ परेशानियों का अन्त हो गया है उन्हे किताबों के लिए चिन्ता नहीं करनी पड़ती है। ब्रिटिश फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन स्कूल को अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।