जबलपुर जय लोक अपडेट| वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में संदेह होने पर की गई पूछताछ और ली गई तलाशी के बाद पुलिस को 79 लाख 11हजार रुपए नगद मिले यह पैसे एक कॉटन और बैग में भरकर कर के पीछे रखे गए थे, आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने बाईपास के पास से पकड़ा और धनवंतरी नगर थाने के सुपुर्द किया इनकम टैक्स विभाग को भी मौके पर बुला लिया गया और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस नें यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। इस मामले में संजीवनी नगर थाना प्रभारी रमेश नर्रे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि किया कंपनी की कार में दो लोगों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत भेड़ाघाट बायपास पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान किया कंपनी की गाड़ी नंबर MP20ZA5138 आते हुए देखी। जिसे पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर रोका। गाड़ी के अंदर एक चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार मिला। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम सतीश लालवानी निवासी विजय नगर बताया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें बैक के अंदर भारी मात्रा में कैश पाया गया।पुलिस द्वारा तत्काल दोनों लोगों को संजीवनी चौकी ले जाया गया। जहां पर बैग के अंदर रख नोटों की गिनती करने पर कुल 79 लाख रुपए कैश पाया गया। पूछताछ पर कार सवार लोगों ने बताया कि वे लोहे का व्यापार करते हैं। जिसकी रकम देने में नागपुर जा रहे थे। वही दस्तावेज मांगने पर न होने की जानकारी दी गई। चूकी पुलिस द्वारा भारी रकम पकड़ी गई है, जिसपर तत्काल इनकम टैक्स को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि संजीवनी नगर पुलिस चौकी में इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई है, जिन्होंने पूछताछ शुरू कर है||