डॉ. नवीन जोशी
भोपाल (जयलोक)। अब प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन में वाकणकर पुल के पास स्थाई हेलीपेड नहीं बनाया जायेगा। पहले यहां 1 करोड़ 70 लाख 57 हजार रुपयों की लागत से हेलीपेड बनाया जाना था और इसका एस्टीमेट भी आ गया था, परन्तु तकनीकी खामियों के कारण उक्त पुल के पास हेलीपेड बनाने की योजना निरस्त कर दी गई है। अब उज्जैन में आगामी सिंहस्थ के लिये सिर्फ दाताना हवाई पट्टी का विस्तार किया जायेगा और डीआरपी लाईन स्थित हेलीपेड बरकरार रखा जायेगा। डीआरपी लाईन स्थित हेलीपेड के पास स्थाई वीआरपी लाउंज भी बनाया जाना प्रस्तावित था परन्तु अब इस योजना को भी निरस्त कर दिया गया है क्योंकि दाताना हवाई पट्टी के विस्तार से वहां ही सभी सुविधायें मिल जायेंगी।