जबलपुर/ मंडला (जय लोक)। कल प्रथम चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है इसी क्रम में मंडला जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को ईवीएम और मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था। यहां पदस्थ सहायक प्राध्यापक मनीराम कांवरे की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर ज्ञात हुआ कि उनकी मौत हो चुकी है और प्रथम दृष्टि यहां हार्ट अटैक से मौत होना समझ में आ रहा है। आयोग, सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि उनके परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसी प्रकार एक अन्य कर्मचारी राजेंद्र कुमार साहू 61 वर्ष की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर पहले उन्हें मंडला जिला अस्पताल ले जाया गया बाद में जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया राजेंद्र कुमार साहू एचपी विभाग मंडला में कार्यरत है उन्हें दिल की बीमारी है और इसी समस्या के कारण उनकी अचानक आज तबियत बिगड़ गई।