Download Our App

Home » Uncategorized » Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से पूछें सवाल, हर छात्र को मिलेगा जवाब, 500 शब्दों में करें तैयार

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से पूछें सवाल, हर छात्र को मिलेगा जवाब, 500 शब्दों में करें तैयार

हाइलाइट्स

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
इस कार्यक्रम की शुरुआत बोर्ड परीक्षा का तनाव कम करने के लिए की गई है

नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2024 Registration). नए साल के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा. हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद करते हैं. इसके लिए उन्होंने परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है. परीक्षा पे चर्चा 2024 के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा (PM Narendra Modi). यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है और इसमें देश-विदेश के स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री खुद देंगे आपके हर सवाल का जवाब
शिक्षा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन व सोशल मीडिया के जरिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की जानकारी दी है. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं (PPC 2024 Registration). इन छात्रों के मन में कोई सवाल हो तो वह उसे 500 शब्दों में लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को दे सकते हैं (PM Modi). इसके अलावा पैरेंट्स और शिक्षकों के लिए भी एक ऑनलाइन एक्टिविटी है.

2024 में कब होगी परीक्षा पे चर्चा?
शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक पीपीसी 2024 कार्यक्रम की तारीख घोषित नहीं की है. बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स में तनाव होना आम बात है. इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों के उसी तनाव को कम करने की कोशिश की जाती है. इस कार्यक्रम में MyGov साइट पर प्रतियोगिताओं के जरिए चुने गए करीब 2,050 छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स को मंत्रालय की तरफ से पीपीसी किट दी जाती है.

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें| How to apply for Pariksha Pe Charcha 2024
1- परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा पे चर्चा लिंक पर क्लिक करें.

3- अब अपनी कैटेगरी के आधार पर MyGov अकाउंट में लॉगिन करें.

4- फिर जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इस फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
फ्री में सीखें AI, घर से निकलने की भी नहीं है जरूरत, साथ रखें लैपटॉप या मोबाइल

उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी, पास करें ये परीक्षाएं, देखें शेड्यूल

Tags: Education news, PM Modi, Pm narendra modi

Source link

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से पूछें सवाल, हर छात्र को मिलेगा जवाब, 500 शब्दों में करें तैयार