जबलपुर (जयलोक)। कल जहाँ शहर में प्रथम चरण के अंतर्गत लोकसभा चुनाव हो रहे हैं तो वहीं कल डुमना विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन भी हो रहा है। हालांकि यहाँ नरेन्द्र मोदी कुछ देर के लिए ही आ रहे हैं। लेकिन इस बीच जिला और पुलिस प्रशासन के सामने जहाँ लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने का जिम्मा रहेगा तो वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा भी रहेगा। ऐसे में आज दोपहर 3 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे से डुमना एयरपोर्ट के 15 किलोमीटर तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ना तो कहीं ड्रोन उड़ सकेंगे, ना ही दूसरी हवाई गतिविधियाँ संचालित हो सकेंगी। उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं, अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 18 अप्रले के दोपहर 3 बजे से 20 अप्रेल के प्रात: 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। प्रधानमंत्री जबलपुर आकर डुमना विमानतल से दमोह रवाना होंगे जहां वे भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन में आमसभा करेंगे।