Download Our App

Home » कानून » ईवीएम से भरे ट्रक में लगी आग की अफवाह ने फैलाई सनसनी : कलेक्टर बोले-ईवीएम नहीं पानी की बोतलें ट्रक में रखीं थी

ईवीएम से भरे ट्रक में लगी आग की अफवाह ने फैलाई सनसनी : कलेक्टर बोले-ईवीएम नहीं पानी की बोतलें ट्रक में रखीं थी

मौके पर निरीक्षण करने पहुँचें दीपक सक्सेना

जबलपुर (जयलोक)
आज गुरूवार सुबह कृषि विश्व विद्यालय के पास एक अग्रिहादसा हुआ। यहां एक ट्रक में अचानक आग भडक़ उठी। घटना को उस वक्त और हवा दे दी गई जब ये कहा जाने लगा कि ट्रक में ईवीएम मशीनें रखी हुईं थी। जिससे ईवीएम मशीनें भी जली हैं। लोकसभा चुनाव के एन वक्त के पहले इस प्रकार की घटना के घटित होने की अफवाह ने सनसनी फैला दी। हादसे के तुरंत बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। वहीं दमकल कर्मियों ने कुछ देर में ही पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया। इसी बीच कलेक्टर ने ईवीएम मशीनें जलने के संबंध में स्पष्ट किया कि ट्रक में पानी की बोतलें रखीं थी। ट्रक में ईवीएम नहीं रखी गईं थी, चुनाव के लिए लाई गईं ईवीएम मशीने पूर्णत: सुरक्षित हैं।
घटना आज सुबह 9.30 बजे की होना बताई जा रही है। जब सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक क्रमांक यूपी 65 डीटी 3924 में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। क्योंकि ट्रक चुनाव कार्य के लिए लाया गया था इसलिए दमकल कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। लेकिन इसी बीच उड़ी एक खबर ने सभी को परेशान कर दिया। सुबह ये अफवाह फैलाई गई कि ट्रक में ईवीएम मशीनें रखीं हुई हैं। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुँचे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि ट्रक को नगर निगम ने पानी की बोतल लाने के लिए अनुबंधित किया था। बुधवार रात पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सडक़ पर ड्रायवर नरेश ने पार्क कर दिया था। ट्रक में ईवीएम का परिवहन नहीं किया गया है। ईवीएम सुरक्षित हैं। कलेक्टर का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। वहीं घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। प्रशासन ने आनन फानन में पानी की बोतलें सप्लाई करने के लिए अन्य वाहनों की व्यवस्था की है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » ईवीएम से भरे ट्रक में लगी आग की अफवाह ने फैलाई सनसनी : कलेक्टर बोले-ईवीएम नहीं पानी की बोतलें ट्रक में रखीं थी