जिला बार चुनाव को लेकर बढऩे लगा उत्साह
जबलपुर (जयलोक)। जिला बार एसोसिएशन जबलपुर के चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में हलचल बढऩे लगी हैं। शुक्रवार को भी नामांकन फार्म प्राप्त करने और जमा करने का सिलसिला जारी रहा। गौरतलब है जिला जिला बार एसोसिएशन, जबलपुर के चुनाव मतदान 18 मार्च को सुबह 10 से सायं पांच बजे तक होगा। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी सम्पूर्ण तिवारी सहायक चुनाव अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया की शुक्रवार को लगभग 69 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किए जिनमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष पद के लिये ज्योति राय, मनोज तिवारी, राकेश तिवारी, बसंत शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सचिव पद के लिये शैलेंद्र सिंह ठाकुर, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, यतेंद अवस्थी गुड्डा, सचिन गुप्ता, विकाश पटेल, प्रशांत तिवारी, राजकुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सह सचिव पद के लिये अमित साहू ने कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय दुबे, विनोद विश्वकर्मा, सत्येंद्र काछी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पुस्तकालय पद हेतु वीरेंद्र पटेल, किशन चौधरी, नीरज शुक्ला, प्रदीप परसाई उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया।
कार्यकारिणी पद के लिये कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को नामांकन जमा करने की अंतिम दिन है, शाम 4:30 बजे तक ही लिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान चुनाव समिति के सदस्य एन बी गुरुंग, अर्पित तिवारी सीमा जयसवाल, तरूण रोहितास, उमेश रावत, निजामुद्दीन, महेश चौधरी, गोपाल पटेल, मुकेश कुशवाहा, सौरभ श्रीवास्तव, काजी जियाउद्दीन, प्रतीक रघुवंशी उपस्थित थे।