भोपाल जय लोक। अपडेट भारतीय जनता पार्टी ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जबलपुर लोकसभा से पंडित आशीष दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है। मिलनसार, सौम्य स्वभाव के आशीष दुबे भाजपा की ग्रामीण राजनीति में सक्रिय रहे हैं। संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने लंबा अरसा राजनीतिक क्षेत्र में व्यतीत किया है। उम्मीदवार बनाए गए आशीष दुबे भाजपा नेता अंबेकेश्वर दुबे के सुपुत्र हैं। बेहद साफ सुथरी छवि के नेता है।
इसके अलावा पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवार, पश्चिम बंगाल के बीच उम्मीदवार मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवार गुजरात के 15 उम्मीदवार राजस्थान के 15 उम्मीदवार केरल के 12 उम्मीदवार तेलंगाना के 9 उम्मीदवार असम के 11 उम्मीदवार झारखंड के 11 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के 11 उम्मीदवार दिल्ली के पांच उम्मीदवार जम्मू कश्मीर के दो उम्मीदवार उत्तराखंड के तीन उम्मीदवार अरुणाचल के दो उम्मीदवार गोवा से एक उम्मीदवार त्रिपुरा अंडमान और दमन दीप के एक-एक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। खजुराहो विधानसभा सीट से एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।