जबलपुर (जयलोक)।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने आशीष दुबे जी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के निर्णय का स्वागत है। हमें भूलना होगा कि हमारे चुनाव में आशीष जी ने पार्टी के विरोध में काम किया था। भाजपा को जिताना ही हमारा लक्ष्य होगा।श्री विश्नोई ने अगले ट्वीट में आगे लिखा है कि मैं चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती हूँ। आज मेरा एक ऑपरेशन हुआ है जल्द ही स्वस्थ होकर चुनाव मैदान में आऊंगा।