
जबलपुर (जय लोक)। विश्व प्रसिध्द धर्म गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम का नगर आगमन हो चुका है। वे यहां अपोलो हास्पिटल के उद्धाटन में शामिल हुए। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनसे सौजन्य भेंट की। वे यहां पाटन बायपास रोड स्थित ग्लोबल ग्रुप के चेयरमेन सौरभ बड़ेरिया के निवास पर ठहरें है। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विशिष्ठ जनों से मुलाकात की आज 14 मई को सुबह बड़ेरिया मेट्रो प्राईम की यूनिट अपोलो हॉस्पिटल में पूजन अर्चन कर अस्पताल का विधिवत शुभारंभ करेंगे। वहीं अपोलो प्रांगण में शाम 6 बजे से गुरु दर्शन और प्रवचन कार्यक्रम होगा। डॉ सौरभ बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया, डॉ रोहित बड़ेरिया, डॉ शोभित बड़ेरिया ने उपस्थिति की अपील की है। बाबा बागेश्वर के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. बुधवार शाम जन सैलाब उमडऩे की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने कई मार्गों को डायवर्ट किए है।


Author: Jai Lok
