
इंदौर (जयलोक)। इंदौर पुलिस ने मारपीट के एक प्रकरण में वकीलों द्वारा किए गए आंदोलन के पश्चात, लगभग 200 वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया है। ढाई घंटे तक वकीलों का यह आंदोलन चलता रहा। आंदोलन के दौरान वकीलों ने मारपीट भी की है। इंदौर पुलिस का आरोप है, वकीलों ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर परदेसी पुरा थाने के घेराव की चेतावनी दी थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। करीब ढाई घंटे तक वकीलों ने प्रदर्शन किया। पुलिस सभी वीडियो फुटेज की जांच कर रही है।आंदोलनकारी वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी वकील अरविंद जैन उनके बेटे अपूर्व जैन, अमित जैन और अन्य वकीलों को नोटिस जारी कर थाने पर बुलाया गया है। इंदौर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। जिन वकीलों ने मारपीट की है। वीडियो फुटेज के माध्यम से उनके सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।
नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, शहर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

Author: Jai Lok
