
जबलपुर (जय लोक)। थाना माढोताल मे कल फुल्लूलाल राय उम्र 75 वर्ष निवासी विद्या सागर विहार कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेवानिवृत्त है। 14 तारीख की रात को घर में ताला लगाकर उज्जैन महाकाल दर्शन करने अपनी पत्नी के साथ गया था । पड़ौसी गुप्ता जी को बाहर गेट की चाबी लाईट जलाने हेतु दे गया था ।दो दिन बाद रात लगभग 11 बजे सब ठीक था । अलगे दिन सुबह लगभग 7 बजे गुप्ता जी ने देखा एवं फोन से बताया कि उसके घर के गेट का ताला कटा था अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था तो वह इंदौर से वापस आकर देखा अंदर रखी आलमारी का ताला भी टूटा था पत्नी ने बताया कि आलमारी में रखी सोने की पंचाली, 2 कान के टाप्स, 1 अंगूठी, चांदी की 2 जोडी पायल, 12 चूड़ी, 15 सिक्के तथा नगदी लगभग 5 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर ताला तोडकऱ घुसकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 663/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हद कर दी : पूर्व महापौर प्रभात साहू से चेकिंग के दौरान गालीगलौज झूमा झटकी, घटना का वीडियो
Author: Jai Lok







