Download Our App

Home » कानून » उपमुख्यमंत्री के समक्ष लगी जल विभाग अधिकारी की क्लास…

उपमुख्यमंत्री के समक्ष लगी जल विभाग अधिकारी की क्लास…

जिला योजना समिति की बैठक में उठा जल संकट, विकास कार्यों का मुद्दा, सिविल डिफेंस प्लान पर हुई चर्चा

जबलपुर (जयलोक)। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक सुबह 11.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति एवं सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
बैठक में राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, निगमायुक्त प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने बताईं समस्याएँ
दो साल बाद शहर में आयोजित हुई जिला समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शहर का दुख दर्द बताया। भीषण गर्मी में बन रही पानी की समस्या को लेकर भाजपा कांगे्रस के विधायकों ने एक सुर में पेयजल आपूर्ति की बात कही। भाजपा विधायकों ने कहा कि नगर निगम के पास पानी की सप्लाई के लिए पर्याप्त टैंकर नहीं हैं। वहीं जल जीवन मिशन जिसमें करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं उसका भी सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। हालत यह है कि नलों से हवा निकल रही है। बैठक में नगर निगम जल विभाग अधिकारी की क्लास लग गई। ललपुर की मैन राइजिंग लाइन लीकेज का मुद्दा भी बैठक में उठा।
बैठक में शुरू में ही उठा पेयजल का मुद्दा
आज बैठक शुरू होते ही विधायकों ने पेय जल का मुद्दा उठाया। उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के समक्ष शहर के पेयजल संकट की सभी बातें बारी बारी से जनप्रतिनिधियों ने कहीं। वहीं इसके बाद सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा शुरू हुई। उसमें श्री देवड़ा ने बताया कि विगत दिनों प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं इस संबंध में अधिकारियों को भी अपडेट किया जा चुका है।
ये हैं आज के कार्यक्रम
बैठक के बाद श्री देवड़ा दोपहर बाद हनुमानताल, प्रगतिरत खेत तालाब निर्माण कार्य ग्राम गुरैया, कूप रिचार्ज ग्राम गुरैया, बघराजी ग्राम जोगी तालाब लैगून पद्धति द्वारा जीर्णोद्वार का निरीक्षण करेंगे। वहीं कल शुक्रवार श्री देवड़ा सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करने के बाद वायुयान से इंदौर प्रस्थान करेंगे।

 

खुलासा : टुकड़ों में मिली परम की हत्या का खुला राज पिता पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी हत्या

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » उपमुख्यमंत्री के समक्ष लगी जल विभाग अधिकारी की क्लास…
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket