
जबलपुर (जयलोक)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी डिप्टी डायरेक्टर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों की नियुक्ति के परिणाम घोषित किए हैं। इस परीक्षा में शहर के डॉक्टर अर्पित शुक्ला ने सामान्य श्रेणी में मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्पित शुक्ला आशीष शुक्ला के छोटे भाई और अखिलेश शुक्ला के पुत्र हैं। एमपीएससी मध्य प्रदेश में लगभग 25 सालों बाद प्राचार्य प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी डिप्टी डायरेक्टर असिस्टेंट डायरेक्टर आईटीआई के लिए पदों की नियुक्ति का विज्ञापन 2023 में दिया गया था। जिसको लेकर करीब 25 से 30 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा का फॉर्म भरा था। उसमें से रिटिन परीक्षा में करीब 850 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया, इन अभ्यर्थियों में से तकरीबन 190-200 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिनमें डॉक्टर अर्पित शुक्ला का भी चयन हुआ।


Author: Jai Lok
