
पटना। कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से जो सवाल पूछ रही है। उसको लेकर राजनीति भी हो रही है। इसी बीच बिहार दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के गंभीर मुद्दे पर उन्हें परिपक्वता दिखानी चाहिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस हमेशा एक ही बात कहती है और यह उनके स्वभाव में है। उन्हें विपक्ष की तरह व्यवहार करना चाहिए, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर मेरा मानना है कि उन्हें परिपक्वता दिखानी चाहिए। मल्लिकार्जुन खडग़े कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी अध्यक्ष भी हैं। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और जिस तरह से हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की, हमने सर्वदलीय टीम भी भेजी है। इसलिए स्वाभाविक रूप से हम उम्मीद करते हैं कि वह इस तरह से बोलें, जिससे हमारे देश की गरिमा बनी रहे। मोहन यादव ने बिहार सरकार के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जिस तरह से बिहार में काम कर रही है, हमें उम्मीद है कि बिहार में दोबारा सरकार बनेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का मॉडल खड़ा किया है, वह सब के लिए सीखने लायक हैं और कई सारी चीजें मैं भी सीखूंगा। मैं अपनी ओर से नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई देता हूं।
मार्बल सिटी के फर्जी डॉक्टर ने कितनों को पहुँचा दिया मौत के मुंह में होनी चाहिए जाँच

Author: Jai Lok
