जबलपुर (जयलोक)। गोराबाजार थाना अंतर्गत आने वाले बिलहरी क्षेत्र से लगी कजरवारा बस्ती में इन दिनों अपराध और अपराधिक घटनाएं लागतार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में अन्य इलाकों के आसामाजिक तत्व और आपराधिक किस्म के लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आएदिन यहां पर शराबखोरी और नशे में धुत रहने वाले लोग मारपीट और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जगह-जगह आवारागर्दी करने वाले लडक़ों के झुंड नजर आते हैं। ये लोग जहां मर्जी वहां खड़े होकर शराबखोरी और गांजा पीते नजर आते हैं। अभी हाल ही में कुछ समय पहले स्थानीय जनों ने ऐसे ही आसामाजिक तत्वों की टोली को विरोध कर डांट डपटकर वहां से भगाया था। ऐसी बढ़ती आपत्तिजनक वारदातों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से माँग की है कि कजरवारा बस्ती क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और आवारागर्दी और गुंडागर्दी करने वाले आसामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाही की जाए।
