
पूर्व पार्षद पति और पार्षद पत्नी के वाहन में लगाई आग
जबलपुर (जयलोक)। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए पूर्व पार्षद दिनेश सिंगरौल और वर्तमान में भाजपा से उनकी पार्षद पत्नी हेमलता सिंगरौल के घर में कल रात आगजनी की घटना हुई। इस घटना में उनके घर में खड़े चौपहिया वाहन और दो पहिया वाहन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस मामले में पुलिस अभी जाँच कर रही है।
शहीद गुलाब सिंह वार्ड की पार्षद हेमलता सिंगरौल और उनके पति पूर्व पार्षद दिनेश सिंगरौल बुधवार रात सामान्य कामकाज के बाद अपने घर में सोने चले गए थे। रात करीब 2:30 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी लगी जिसके बाद में वे आनन फानन में उठे और पड़ोसियों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया। हालांकि आग तब तक काफी फैल गई थी और दो पहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया था।
आग की चपेट में आया वाहन दिनेश सिंगरौल के किराएदार का है। दिनेश सिंगलौर कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए हैं। अब स्वाभाविक सी बात है कि ऐसी घटनाओं के बाद चर्चाओं के पंख लग जाते हैं। मामला पुलिस तक पहुँच चुका है और पुलिस ने इस मामले में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जाएगा। पुलिस के अनुसार पूर्व पार्षद दिनेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी हेमलता सिंगरौल अभी भी पार्षद हैं जिनकी कार क्रमांक एमपी 20 ज़ेड एफ 6613 और एक दो पहिया वाहन जिसका नंबर एमपी 20 एसके 3484 है घर के बाहर पार्किंग में खड़े थे। दोपहिया वाहन उनके ठेकेदार राजेश धकाते का है। आग लगने के कारण दो पहिया वाहन पूरी तरीके से जल चुका है वहीं कार के भी आगे वाले हिस्से में आग लग गई थी जिसे बाद में बुझाया गया।


Author: Jai Lok
