
6 माह से था फरार
जबलपुर (जयलोक)। चेक बाउंस मामले में 6 माह से फरार चल रहे रमनदीप सिंह को गढ़ा पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

लगातार अदालत में अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि रमन दीप अपने घर पर मौजूद है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आरोपी के घर घेराबंदी कर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती और योजना के आगे उसकी एक न चली। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने ले आई, जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की गई।

Author: Jai Lok







