Download Our App

Home » जबलपुर » जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत नरसिंहपुर रवाना हुए उपराष्ट्रपति

जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत नरसिंहपुर रवाना हुए उपराष्ट्रपति

डुमना विमानतल में नेताओं, अधिकरियों ने की अगवानी

जबलपुर (जयलोक)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज सपत्नीक भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10.59 बजे डुमना एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक  अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, संतोष बरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, जिला भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राज कुमार पटेल, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पंकज दुबे, रजनीश यादव, आलोक चंसोरिया, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक, डीआईजी अतुल सिंह, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर दीपक  सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष, रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ डुमना एअरपोर्ट पर कुछ देर रुकने बाद सुबह 11.19 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री का आगमन आज  
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज सोमवार को जबलपुर आगमन होगा। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3.40 बजे नरसिंहपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कोकिला रिसॉर्ट के समीप निर्मित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.55 बजे विराट हॉस्पिस, 4.45 बजे राइट टाऊन स्थित महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ एवं शाम 5.30 बजे सेठ गोविंददास चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा शाम 6.15 बजे स्टेट प्लेन द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

दो साल की बच्ची के सामने सनकी प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका पर किया चाकू से कई वार, देखिए वीडियो

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत नरसिंहपुर रवाना हुए उपराष्ट्रपति
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket