
पति-पत्नी ने लगाया थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप
जबलपुर (जयलोक)। लोगों की मदद और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद ही गुंडागर्दी और वर्दी का धौंस दिखाते हुए नियम कायदे तोड़ रहे हैं। शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पुलिस कर्मियों ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए आम नागरिकों के साथ मारपीट की। लेकिन अफसोस की बात यह है कि वीडियो सामने आने के बाद भी इनके खिलाफ सिर्फ या तो लाइन हाजिर की कार्रवाही की गई या फिर कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। जिससे ऐसे पुलिसकर्मियों की हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक आरोप मझगवां थाना प्रभारी पर लगा है।
मामला प्रतापपुर गांव का है यहां भोलू अनंतराम ने सडक़ पर अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर दी थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने उन्हें उनकी पत्नी और छोटे बच्चे के सामने कॉलर पकडक़र घसीटते हुए थाने ले गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो अब लोग पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं।
यह था घटनाक्रम – रविवार शाम टीआई धन्नू सिंह अपनी टीम के साथ बाजार भ्रमण करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने बाजार में सडक़ पर खड़ी एक मोटर साइकिल देखी। यहां भोलू अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ खरीदारी कर रहे थे। थाना प्रभारी ने चालानी कार्रवाई शुरू की तो अनंतराम ने विरोध करते हुए कहा कि मोटर साइकिल सडक़ किनारे खड़ी है।

इनका कहना है
मझगवां में हुए इस विवाद में पति पत्नी और मझगवां थाना प्रभारी की शिकायत ली गई है। दोनों की शिकायतों पर जाँच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाही की जाएगी। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि गलती पति पत्नी की थी। पुलिस अपना काम कर रही थी जिन्हें रोका जा रहा था।
पारूल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा

Author: Jai Lok
