
जबलपुर जय लोक अपडेट। महानगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया होटल अतिथि के संचालक को गढ़ा पुलिस ने एक असम की रहने वाली 33 वर्षीय युवती की शिकायत और उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती देह व्यापार करवाने के आरोप में लिप्त पाए जाने पर कल देर रात गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। युवा भाजपा नेता के इस कृत्य को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पार्टी की छवि को धूमिल करने वाला बताते हुए गंभीर अनुशासनहीनता के दायरे में अपने पर तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की प्राथमिक सदस्य से निष्कासित कर दिया है।

यह है मामला
विगत 20 वर्षों से सत्ता में आसीन भाजपा के दामन में भी बहुत सारे काले धब्बे आकर चिपकते ही जा रहे हैं। सत्ता पक्ष से लाभ लेने और बड़े नेताओं की जी हजूरी कर बड़ी-बड़ी फोटो खिंचवाकर लगाने वाले ऐसे लोग प्रशासन पर धौंस जमाकर अनैतिक कार्यों का गोरखधंधा बखूबी कर रहे हैं। पुलिस के समक्ष जब बहत मजबूरी हो जाती है तो फिर पुलिस कार्यवाही कर ही देती है।
गढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल अतिथि के संचालक पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को अपनी ही होटल में वेश्यावृत्ति करवाने और उसकी दलाली का पैसा खाने के आरोप में कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर ली है। उसका दूसरे साथी जो की मूलत: डिंडोरी का रहने वाला बताया जा रहा है वर्तमान में गढ़ा थाने के अंतर्गत रह रहा है। उसको पकडऩे के लिए भी पुलिस टीम डिंडोरी रवाना हो गई है। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि होटल संचालक आरोपी अतुल चौरसिया को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।

और भी लड़कियाँ आ सकती हैं सामने
जिस 33 वर्षीय लडक़ी ने हिम्मत दिखाते हुए अतुल और शीतल के खिलाफ गढ़ा थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया है वह असम की रहने वाली है। होटल अतिथि में लंबे समय से उसे एक कमरे में बंधक बना कर रखा गया था और उससे वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी। उक्त युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके साथ और भी अन्य लड़कियाँ इन लोगों की शिकार बनी हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि अतुल चौरसिया और शीतल होटल में आने वाले ग्राहकों के पास उन्हें भेजते थे और संबंधित पुरुषों से रुपए ले लेते थे। वे लोग 2000 से 5000 रूपये तक वसूल रहे थे लेकिन दलाली का पैसा खा जाते थे और लडक़ी को कुछ नहीं देते थे।
2023 से चल रहा है धंधा
होटल अतिथि में 2023 से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि लगभग 2 सालों में पुलिस के कानों में इसकी भनक नहीं पड़ी। आखिर वहां का बीट प्रभारी कौन था? पेट्रोलिंग पार्टी भी यह जानकारी नहीं जुटा पाई? मुखबिर तंत्र पूरी तरीके से असफल हो गया था क्या? या फिर राजनीतिक दबाव में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के अनैतिक कार्य पर पुलिस हाथ डालने से डर रही थी।
आरोपी अतुल चौरसिया पूर्व में भाजपा का मंडल अध्यक्ष रह चुका है इस कारण उसके अमित शाह से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं तक के साथ काफी फोटो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं। अब चूंकि आरोपी पुलिस के गिरफ्त में वेश्यावृत्ति जैसे अपराध में गिरफ्तार हुआ है तो यह सारे बड़े-बड़े नामधारी नेताओं के आरोपी के साथ के फोटो राजनीतिक गलियारे में घूमने लगे हैं।

Author: Jai Lok
