
जबलपुर (जयलोक)। आज सुबह अचानक निगमायुक्त वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुँचे। यहां की व्यवस्थाएं देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों की क्लास लगा दी। नगर निगम की कार्यप्रणाली में कसावट के साथ पारदर्शिता लाने और नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार लगातार जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था सौ प्रतिशत हो, जल वितरण स्वच्छ हो, स्ट्रीट लाइट प्रॉपर ढंग से जले और चलने के लिए सडक़ें अच्छी हों, इन सब विषयों पर समीक्षा करने सुबह सुबह वर्कशॉप में निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों की परेड के दौरान निगमायुक्त ने सभी को दो टूक शब्दों में कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सौ प्रतिशत निश्चित करें। इस बीच कोई गाड़ी बिगड़ती है तो वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रखें, मुझे कोई किंतु परंतु नहीं चाहिए।
निगमायुक्त ने जल वितरण व्यवस्था को भी ठीक करने के साथ गारंटी पीरियड की जितनी भी सडक़ें अभी बारिश में क्षति ग्रस्त हुई हैं उनकी मरम्मत भी नए सिरे से उन्हीं ठेकेदारों से कराए जाने के निर्देश दिए जिन्होंने सडक़ बनाई है। सडक़ों के सुधार कार्य भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ करवाने निगमायुक्त ने इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने इंजीनियरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरों की जिम्मेदारी है कि वो अपनी उपस्थिति में सुधार कार्य करवाएं। समीक्षा के उपरांत निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों के साथ श्रमदान भी किया और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
Author: Jai Lok







