
ये सांसद करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

केंद्र सरकार ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले समेत 7 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया
मुंबई।कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। इसमें भारत द्वारा 100 से अधिक आतंकियों का सफाया करने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर फर्जी बयानबाजी के जरिए पीडि़त कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के इन फर्जी बयानों को उजागर करने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। भारत ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को उजागर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया है। दिलचस्प बात यह है कि मोदी सरकार ने इस अभियान की विशेष जिम्मेदारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को सौंपी है। इस संबंध में एक पत्रक जारी किया गया है।
क्या है योजना
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के फर्जी बयानों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत के विचार रखने के लिए सभी दलों के सांसदों से संपर्क किया है। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 7 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया है। यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा करेगा और खबर है कि सरकार द्वारा इसके सदस्य सांसदों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
किन-किन देशों में जाएँगे प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल हैं, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों का दौरा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह विदेश दौरे पर रवाना होगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये सभी दौरे 22 मई के बाद शुरू होंगे।
इसमें कौन कौन सांसद हैं शामिल
वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित सांसद शामिल हैं-
1) कांग्रेस- शशि थरूर
2) भारतीय जनता पार्टी- रविशंकर प्रसाद
3) जनता दल यूनाइटेड- संजय कुमार झा
4) भारतीय जनता पार्टी- बैजयंत पांडा
5) डीएमके- कनिमोझी करुणानिधि
6) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- सुप्रिया सुले
7) शिवसेना- डॉ.श्रीकांत एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र से दो सांसद- सूत्रों ने बताया है कि सूची में कुछ और नाम जोड़े जा सकते हैं। वर्तमान सूची में महाराष्ट्र से दो सांसद सुप्रिया सुले और डॉ.श्रीकांत शिंदे शामिल हैं।

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया

Author: Jai Lok
